Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs IND : ब्रेट ली ने भारत को दी चेतावनी, कहा 'इस बार ऑस्ट्रेलिया को संभालना काफी मुश्किल होगा'

AUS vs IND : ब्रेट ली ने भारत को दी चेतावनी, कहा 'इस बार ऑस्ट्रेलिया को संभालना काफी मुश्किल होगा'

ली ने विराट कोहली को रोकने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज शुरू से ही उन पर काबू पा सके तो वह इस बल्लेबाज से अच्छे से निपट सकते हैं।

Reported by: IANS
Published : July 17, 2020 14:44 IST
India Tour Of Australia 2020 Virat Kohli Steve Smith David Warner Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY IMAGES India Tour Of Australia 2020 Virat Kohli Steve Smith David Warner Jasprit Bumrah

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली का मानना है कि भारत इस साल के अंत मे जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो मेजबान निश्चित तौर पर बदला लेने की फिराक में होगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत ने अपने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में मात दे इतिहास रचा था। उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे जो बॉल टेम्परिगं के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे।

ली को लगता है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया काफी कठिन टीम होगी। ली ने आईएएनएस से कहा, "मेरे लिए यह सर्वश्रेष्ठ सीरीजों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया निश्चित तौर पर बदला चाहती है, लेकिन मुझे पता है कि भारत अपनी तरह की क्रिकेट खेलेगी जो ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल देगी। मुझे निजी तौर पर लगता है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को संभालना काफी मुश्किल होगा।"

ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए सलाह भी दी है और कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज शुरू से ही उन पर काबू पा सके तो वह इस बल्लेबाज से अच्छे से निपट सकते हैं।

 ये भी पढ़ें - 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन में उतरे फाफ डुप्लेसिस कहा, अश्वेतों की जिंदगी के बिना कोई जिंदगी मायने नहीं रखती

कोहली 2018-19 के दौरे पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। वह इस बार इस सूची में पहले स्थान पर आने की सोच रहे होंगे, लेकिन स्मिथ के आने के बाद से यह आसान नहीं होगा। दोनों के बीच बल्लेबाजी का बादशाहत की जंग होगी।

ली ने कहा, "वह निश्चित तौर पर विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास कोहली को गेंदबाजी करने की अच्छी खासी रणनीति हो। मुझे लगता है कि अगर वह सीरीज की शुरुआत में उन्हें दबाव में ले आते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलिया को उन्हें काबू में करने में मदद मिलेगी।"

भारत की उस दौरे पर सफलता का राज उसके तेज गेंदबाज रहे थे। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया था।

ये भी पढ़ें - ENG vs WI : इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर भड़के केविन पीटरसन, जो डेनली का किया समर्थन

बुमराह ने उस सीरीज में 21 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी ने 16 और ईशांत शर्मा ने 11 विकेट लिए थे। ली ने कहा कि भारत का मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और वह किसी भी स्थिति में शानदार प्रदर्शन करने का दम रखता है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लंबाई और दक्षता के दम पर वह किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। उनको देखकर लगता है कि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।

बुमराह इस समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन उनके रनअप के कारण कई महान गेंदबाजों ने कहा है कि उनका चोट मुक्त रहना आसान नहीं होगा। बुमराह छोटे रनअप से आते हैं और तेजी से गेंदबाजी करते हैं जिसके कारण उन्हें परेशानी हो सकती है।

ली ने इस पर कहा, "मुझे लगता है कि उनके लिए मजबूत रहना और वो करना जो उनके लिए सही है, मायने रखता है। जाहिर सी बात है कि छोटे रनअप से वह अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, लेकिन इस समय लग रहा है कि यह उनके लिए काम कर रहा है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement