Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली कर सकते हैं दो बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली कर सकते हैं दो बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 31, 2021 18:36 IST
India Today Playing XI vs New Zealand ICC T20 World Cup 2021 Match 28 Virat Kohli Bhuvneshwar Kumar
Image Source : AP India Today Playing XI vs New Zealand ICC T20 World Cup 2021 Match 28 Virat Kohli Bhuvneshwar Kumar Varun Chakravarthy

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 28वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण होने वाला है। सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट, तो न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी थी। आज जो टीम हारेगी उसका टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने का रास्ता और कठिन हो जाएगा।

T20 World Cup: फिंच ने अपनी टीम पर जताया भरोसा, कहा- हम इस प्रारूप में अभी भी सर्वश्रेष्ठ

ऐसे में विराट कोहली अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे। अगर संभावनाओं पर नजर डालें तो टीम इंडिया आज के मुकाबले में दो बदलाव कर सकती है। वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

क्रिकेट के गलियारों में तो हार्दिक पांड्या की जगह ईशान किशन को मौका देने की बातें भी चल रही है, लेकिन इसकी संभावनाएं थोड़ी कम दिखाई देती है। ईशान किशन को इस टूर्नामेंट में बतौर बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया है और उनका मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन उतना खास रहा नहीं है। वहीं हार्दिक हमारे मुख्य फीनिशर है और प्रैक्टिस के दौरान देखा गया कि वह गेंदबाजी करने पर भी जोर दे रहे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वह कुछ ओवर गेंदबाजी करने में सहज महसूस करते हैं तो टीम इंडिया उन्हें जरूर मौका देगी।

CSK ने किया नीरज चोपड़ा को सम्मानित, 1 करोड़ रुपये दिया चैक

टीम में रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर के आने से गेंदबाजी यूनिट तो मजबूत होगी ही साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई बढ़ेगी। हमने चक्रवर्ती को इस टीम से इस वजह से बाहर किया है क्योंकि वह बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में से सिर्फ एक ही डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे पाते हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने जब से वापसी की है तब से वह अपनी लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। वह गेंदबाजी के दौरान रन तो कम दे रहे हैं, लेकिन विकेट झटकने में वह पीछे ही रहे हैं। अगर शुरुआत में उन्हें स्विंग मिलती है तो वह काफी खतरनाक गेंदबाजी साबित होते हैं, लेकिन यूएई में अभी तक भुवनेश्वर कुमार के अनुकूल स्विंग नहीं देखने को मिली है। वहीं शार्दुल बीच के ओवर में विकेट निकालना अच्छे से जानते हैं।

T20 World Cup: मोर्गन ने जमकर की बटलर की तारीफ, जानिए क्या कहा

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement