साल 2021 में आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा, जबकि इसके एक साल बाद ही 2022 में ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के बोर्ड मिटिंग में यह में फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख आईसीसी की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी तय की गई । इस दौरान बीसीसीआई और सीए 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए।
आपको बता दें कि बीसीसीआई को आईसीसी के एफटीपी के अनुसार 2021 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी। इसके अलावा साल 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप का आयोजन भी भारत में होना है। ऐसे में बीसीसीआई ने मन बना लिया था वह अपनी पहले तय मेजबानी में कोई बदलाव नहीं करेगा क्योंकि इतने कम समय के अंतराल पर दो बड़े टूर्नामेंट के आयोजन में काफी दिक्कतें आ सकती थी।
आपको बता दें कि इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टी20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अपनी बात रखी जिसका पहले से भारत के पास अधिकार था लेकिन बीसीसीआई ने अपने योजना में बदलाव से इंकार कर दिया और बोर्ड मिटिंग में आम सहमति से ऑस्ट्रेलिया साल 2022 में मेजबानी के लिए मान गया।
वहीं इस साल टी-20 विश्व कप स्थगित होने के कारण ही इंडियन प्रीमियर के 13वें सीजन के लिए विंडो मिल पाया है, जिसकी शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से होने वाली है।