भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को द विलेज मैदान पर खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों सभी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि आखिरी ओवर में आयरलैंड ने कुछ विकेट जरूर निकाले।
कोहली ने रोहित और शिखर की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं दोनों ओपनर को श्रेय देता हूं उन्होंने जिस तरह की शुरुआत दिलाई। मैंने पहले ही कहा हम मिडिल ऑर्डर में काफी एक्सपेरीमेंट करने वाले हैं। यहां तक कि हम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी ऐसे बदलाव करने से पीछे नहीं हटेंगे। इससे लोअर ऑर्डर को भी ऊपर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। अगले मुकाबले में हम उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिन्हें इस मैच में मौका नहीं मिला।
आपको बता दें टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब उसे आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 29 जून को खेलना है। इस जीत के साथ ही अब टीम इंडिया आयरलैंड से सीरीज हार नहीं सकती। आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे और इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।