Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स

भारत दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। 

Edited by: Bhasha
Published on: December 20, 2020 15:54 IST
Shoaib Akhtar, Javed Miandad, India vs Australia, Adelaide Test, Adelaide- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India vs Australia 

जावेद मियादाद और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी के पतन पर हैरानी व्यक्त की। भारत दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। 

पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा, ‘‘मुझे तब विश्वास नहीं हुआ जब सुबह मैंने ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी करते हुए देखा और उन्हें केवल 90 रन की जरूरत थी। ’’ 

यह भी पढ़ें-  Ind vs Aus : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी भारत को हराने के लिए कमिंस ने ऐसी घातक पिच की रखी मांग

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आउट होने के तरीकों पर गौर किया और ईमानदारी से कहूं तो पिच में कुछ भी गलत नहीं था। मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने जज्बा नहीं दिखाया और वे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खेलने को लेकर दोहरी मानसिकता में लगे। ’’ 

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में इसी तरह से 59 और 53 रन पर आउट हो गयी थी। लतीफ ने कहा, ‘‘ऐसा होता है जब गेंदबाज हर समय सही क्षेत्र पर गेंद करते हैं और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा फील्डरों के पास जाती है। मुझे लगता है कि यह पतन इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाज शायद गेंदबाजों पर हावी होने की मानसिकता के साथ क्रीज पर उतरे थे। ’’ 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने बताए दो नाम, जिनके कारण खत्म हो गया उनका करियर

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने जो कुछ देखा उस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना (विराट) कोहली के लिये निश्चित तौर पर दुस्वप्न था कि उनकी पूरी टीम केवल 36 रन पर आउट हो गयी। बल्लेबाजों का रवैया सकारात्मक नहीं था। पहली पारी में बढ़त हासिल करके उनके पास जीत का बहुत अच्छा मौका था।’’ 

दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियादाद ने इसे भारतीय क्रिकेट के लिये सबसे बुरा दिन बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कुछ गेंदों को खेलना बहुत मुश्किल था लेकिन मुझे इस पर हैरानी हुई कि किसी ने भी संघर्ष नहीं किया। यह टीम 36 रन पर आउट होने लायक नहीं है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement