वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमन्स का मानना है कि मौजूदा समय में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने विश्व क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन जिससे टीम ने यह श्रृंखला आसानी से 2-0 से जीती। बुमराह की वापसी के बाद आक्रमण अधिक प्रभावशाली हो जाएगा।
इन दो मैचों में बांग्लादेश के बल्लेबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव का सामना नहीं कर पाये। सिमन्स वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा थे जिसकी एक समय तूती बोलती थी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह कितने समय पहले की बात है लेकिन जब मैं पहली बार यहां आया था तो तब मदनलाल गेंदबाजी का आगाज करते थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब आपके पास ऐसे गेंदबाज है जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और आपका मुख्य तेज गेंदबाज (बुमराह) चोटिल है। उसे अभी वापसी करनी है। यह विश्व क्रिकेट के लिये रोमांचक है। ’’
आपको बता दें कि फिल सिमन्स वेस्टइंडीज के लिए कुल 26 टेस्ट और 143 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1002 रन बनाए जिसमें 4 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं वनडे में उन्होंने 3675 रन बनाए। वनडे में सिमन्स के नाम 18 अर्द्धशतक और 5 शतक दर्ज है।
वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 और वनडे में 84 विकेट अपने नाम किए।