Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय सलामी बल्लेबाजों में अनुभव कमी, लेकिन प्रतिभाशाली हैं: साउदी

भारतीय सलामी बल्लेबाजों में अनुभव कमी, लेकिन प्रतिभाशाली हैं: साउदी

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को लगता है कि भारत के मंयक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी को भले ही इतना अनुभव नहीं हो लेकिन दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में उनमें कुछ कर दिखाने की पूरी क्षमता है।

Reported by: Bhasha
Published : February 19, 2020 16:32 IST
भारतीय सलामी...
Image Source : BCCI भारतीय सलामी बल्लेबाजों में अनुभव कमी, लेकिन प्रतिभाशाली हैं: साउदी

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को लगता है कि भारत के मंयक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी को भले ही इतना अनुभव नहीं हो लेकिन दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में उनमें कुछ कर दिखाने की पूरी क्षमता है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इसमें नहीं खेल पायेंगे जबकि लोकेश राहुल का चयन नहीं किया गया, इससे जिम्मेदारी शॉ (दो टेस्ट) और अग्रवाल (नौ टेस्ट) के कंधों पर होगी कि शुक्रवार से शुरू होने वाली श्रृंखला में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मैट हेनरी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ भारत को अच्छी शुरूआत दिलायें।

साउदी ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘चोटिल होने के कारण उनके दो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके पास काफी खिलाड़ी हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं और जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी निभाने की काबिलियत रखते हैं। हैमिल्टन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें भले ही अनुभव नहीं हो लेकिन वे शानदार खिलाड़ी हैं।’’

बेसिन रिजर्व काफी खुला मैदान है जिसमें काफी तेज हवा बहती है और यह चीज परेशान कर सकती है लेकिन काफी कुछ निर्भर करेगा कि भारत कितनी तेजी से इन हालात से सांमजस्य बिठायेगा। साउदी ने दौरा करने वाली टीम को चेताते हुए कहा, ‘‘निश्चित रूप से ये घरेलू परिस्थितियां हैं और ये हमारे लिये मुफीद होंगी। लेकिन यहां बेसिन रिजर्व पर अच्छा करने के लिये आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा और अगले तीन दिनों में भारत को इनका आदी होना होगा। ’’

हालांकि भारतीय टीम काफी समय तक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनी रही है और प्रतिद्वंद्वियों को इसका सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अलग प्रारूप है। भारत ने काफी लंबे समय तक काफी अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेला है इसलिये यह टेस्ट श्रृंखला बराबरी की टक्कर वाली होनी चाहिए। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement