Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंडिया रेड ने फाइनल मुकाबले में इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से हराकर जीती दलीप ट्रॉफी

इंडिया रेड ने फाइनल मुकाबले में इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से हराकर जीती दलीप ट्रॉफी

इंडिया रेड ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी के मैच के चौथे दिन शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published : September 07, 2019 16:40 IST
इंडिया रेड ने इंडिया...
Image Source : TWITTER इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से हराकर जीती दलीप ट्रॉफी 

बेंगलुरु। इंडिया रेड ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी के मैच के चौथे दिन शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रनों से हरा दिया। इंडिया रेड ने तीसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 345 रन से आगे खेलना शुरू किया और 388 रन का विशाल स्कोर बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा।

पहली पारी में 231 रन बनाने वाली इंडिया ग्रीन की टीम अपनी दूसरी पारी में 39.5 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और इंडिया रेड ने इस जीत से उसे 38 रनों से हरा दिया। इंडिया ग्रीन के लिए उसकी दूसरी पारी में सिद्धेश लाड ने सर्वाधिक 42, अक्षत रेड्डी ने 33 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। इंडिया रेड की ओर से अक्षय वखाड़े ने सर्वाधिक पांच, आवेश खान ने तीन और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, इंडिया रेड ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 345 रन से आगे खेलना शुरू किया। आदित्य सरवाटे ने 30 और जयदेव उनादकट ने अपनी पारी को 10 रन आगे बढ़ाया। सरवाटे 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि उनादकट 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। आवेश खान ने 12 रनों का योगदान दिया।

इंडिया ग्रीन की ओर से अंकित राजपूत और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा तनवीर उल हक ने दो और मयंक मारकंडे तथा ध्रुव शौरी को एक-एक विकेट मिला। मैच में 153 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इंडिया रेड के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement