Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं बशर्ते.......

भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं बशर्ते.......

कराची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यूएई में खेलना जारी रखने की जगह स्वदेश में सुरक्षित स्थल

India TV News Desk
Updated : November 21, 2015 13:32 IST
भारत को लाहौर में...
भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं बशर्ते..

कराची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह अपनी घरेलू श्रृंखलाएं यूएई में खेलना जारी रखने की जगह स्वदेश में सुरक्षित स्थल बनाना शुरू करे।

शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान को यूएई में खेलने के लिए राजी होने की जगह सुरक्षित स्थल विकसित करने की जरूरत है। शुक्ला ने जियो न्यूज चैनल से कहा, अगर पाकिस्तान यूएई में खेलना जारी रखेगा तो उसके क्रिकेट को धीरे धीरे नुकसान उठाना पड़ेगा। लाहौर को आसानी से सुरक्षित स्थल बनाया जा सकता है।

उन्हौंने कहा, अगर पाकिस्तान स्टेडियम के नजदीक टीम होटल बनाकर और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराके लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाता है तो भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है।

लेकिन शुक्ला ने स्पष्ट किया कि भारत तभी लाहौर में खेलने का इच्छुक है अगर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सुरक्षा का आश्वासन दे और अन्य सदस्य बोर्ड को भी वहां खेलने में कोई आपत्ति नहीं हो।

उन्होंने कहा, अगर लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाया जाता है तो सभी वहां जाकर खेलेंगे।

पिछले साल दोनों बोर्ड के बीच हुए सहमति पत्र के बारे में याद दिलाने पर शुक्ला ने स्वीकार किया कि एमओयू है लेकिन साथ ही कहा कि इस पर तब हस्ताक्षर हुए जब आईसीसी और बीसीसीआई के अध्यक्ष कोई और थे।

शुक्ला ने कहा, अब हमारे मौजूदा अध्यक्ष चाहते हैं कि पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के खिलाफ खेलें लेकिन एक दूसरे के देश में।

उन्होंने कहा, हम कह रहे हैं कि इस बार भारत आकर खेलिये... हम घरेलू श्रृंखला के नुकसान की भरपाई करने को तैयार हैं। हम खेलने के लिए अधिक फीस देने को तैयार हैं और जब पाकिस्तान में चीजें सुधरेंगी तो हम वहां जाकर एक या दो श्रंृखलाएं खेलेंगे। हमें कोई दिक्कत नहीं है।

शुक्ला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान के दिसंबर में भारत में खेलने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि भारत पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगा और पीसीबी को अच्छा मुआवजा भी देगा।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा मुद्दा है। इसे अहं का मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है और सिर्फ दुबई में खेलने पर क्यों जोर दिया जा रहा है।

शुक्ला से जब पूछा गया कि भारत को यूएई में खेलने में क्या समस्या है जबकि पिछले साल आईपीएल का एक चरण भी यूएई में हुआ था तो इस अधिकारी ने कोई प्रत्यक्ष जवाब नहीं दिया और कहा कि पाकिस्तान को इसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
जब यह याद दिलाया गया कि अन्य टीमों को दुबई या यूएई के अन्य स्थलों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है तो शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई की अपनी नीतियां हैं।

उन्होंने कहा, हमारी अपनी नीतियां हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अन्य देश क्या कर रहे हैं और उनकी नीति क्या है। हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करना चाहते हैं।

शुक्ला ने साथ ही कहा कि पीसीबी का प्रतिनिधिमंडल भी जब मुंबई आया था तो शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने वानखेड़े स्टेडियम आकर बीसीसीआई अध्यक्ष से बात की थी और नारे लगाए थे लेकिन प्रतिनिधिमंडल को कुछ नहीं किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement