Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-पाक सीरीज: शरीफ ने श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी

भारत-पाक सीरीज: शरीफ ने श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी

कराची: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला श्रीलंका में खेलने के लिये पीसीबी को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रृंखला का प्रस्ताव रखा

Bhasha
Updated : November 26, 2015 14:44 IST
भारत-पाक सीरीज: शरीफ ने...
भारत-पाक सीरीज: शरीफ ने श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी

कराची: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला श्रीलंका में खेलने के लिये पीसीबी को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रृंखला का प्रस्ताव रखा है और अपनी अपनी सरकार से मंजूरी के लिये संपर्क किया है ।

अंतर प्रांत समन्वयक मंत्र्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने माल्टा के दौरे पर रवाना होने से पहले मंजूरी दे दी । सूत्र ने कहा , प्रधानमंत्री ने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के पत्र का जवाब दे दिया है और उन्होंने कहा है कि मौजूदा सुरक्षा हालात में पाकिस्तान को श्रीलंका में एक छोटी श्रृंखला खेलनी चाहिये ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी टीमें पाकिस्तान में नहीं आ रही है और भारत में पाकिस्तानियों की सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं है लिहाजा श्रीलंका अच्छा विकल्प है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा, मौजूदा सुरक्षा हालात में पीसीबी को भारत के साथ छोटी श्रृंखला तीसरे स्थान पर खेलनी चाहिये ।

इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीसीबी को पत्र भेजकर श्रृंखला के लिये मंजूरी दी है । इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा हालात पर एहतियात से नजर रखने के लिये कहा गया है । बीसीसीआई को भारत सरकार से अभी तक श्रृंखला के बारे में कोई जवाब नहीं मिला है ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement