Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हसीन जहां मामले में मोहम्मद शमी से कोलकाता पुलिस से 3 घंटे की पूछताछ

हसीन जहां मामले में मोहम्मद शमी से कोलकाता पुलिस से 3 घंटे की पूछताछ

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से आज तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गयी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 18, 2018 21:07 IST
मोहम्मद शमी और हसीन...- India TV Hindi
मोहम्मद शमी और हसीन जहां

कोलकाता: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से आज तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गयी। 

उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले दर्ज किये जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने शमी को समन भेजा था । उन्हें 16 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली के आईपीएल मैच के बाद यहां रोक लिया गया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध ) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा,‘‘हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलायेंगे। ’’ 

शमी से आज करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गयी। त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम उन्हें कभी भी बुला सकते हैं लेकिन इस समय हमें यह जरूरी नहीं लग रहा। वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। ’’ 

पता चला है कि शमी बेंगलुरू में अपनी टीम से जुड़ने के लिये आज रात रवाना होंगे जहां उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 21 अप्रैल को मैच खेलना है। शमी ने मीडिया से बात नहीं की और उन्हें पुलिस मुख्यालय के ‘इन’ गेट से निकाला गया जबकि मीडियाकर्मी और कैमरामैन से ‘ आउट ’ गेट पर उनका इंतजार करने को कहा गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement