चेन्नई: आस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि विराट कोहली की पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति तभी सफल होगी अगर भारत को तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर की मदद करने के लिए अच्छा बल्लेबाजी आलराउंडर मिलेगा।
ग्लेन मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान कहा, पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की मेरी थ्योरी यह है कि पांचवां गेंदबाज आलराउंडर होना चाहिए। पांच गेंदबाजों के साथ उतरने से गेंदबाजी पक्ष भारी हो जाएगा और बल्लेबाजों पर रन बनाने की अधिक जिम्मेदारी होगी। अंतिम एकादश में हमेशा तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर और एक अच्छा बल्लेबाजी आलराउंडर होना चाहिए।
मैकग्रा का साथ ही मानना है कि कोहली जब भी आक्रामक क्रिकेट खेलने की बात करता है तो उसका मतलब सकारात्मक क्रिकेट खेलना होता है।
उन्होंने कहा, विराट ने बयान दिया कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहता है। वह चोटी का खिलाड़ी है और पीछे नहीं हटता। यह ठीक है, उसके पास क्षमता है और वह उसके मुताबिक खेलता है। मुझे लगता है कि भारत के पास काफी स्तरीय खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं।