भारत को वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी तीन वनडे मैच जीतने होंगे।
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहला वनडे शुक्रवार को होगा। भारत की रैंकिंग को देखते हुए ये काम आसान होना चाहिए हालंकि इस टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं और कप्तानी भी अजंक्या रहाणें कर रहे हैं।
ज़िम्बाब्वे रैंकिंग के मामले में 11वे स्थान पर है और अगर भारत 3-0 से नहीं जीतता है तो उसकी रैंकिंग गिर जाएगी। अगर भारत 2-1 से जीता तो दो पाइंट तो कम हो जाएंगे लेकिन फिर भी वो दूसरे नंबर पर बरक़रार रहेगा।
और अगर भारत 1-2 से सिरीज़ हार गया तो उसे न सिर्फ चार अंकों का नुकसान होगा बल्कि वह चौथे नंबर पर भी खिसक जाएगा।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग :
1 ऑस्ट्रेलिया 129
2 भारत 115
3 न्यूज़ीलैंड 112
4 दक्षिण अफ्रीका 112
5 श्रीलंका 106
6 इंग्लैंड 98
7 बांग्लादेश 93
8 वेस्टइंडीज़ 88
9 पाकिस्तान 87
10 आयरलैंड 50
11 ज़िम्बाब्वे 44
12 अफ़ग़ानिस्तान 41