भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 फॉर्मेट के आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग में पहले और 50 ओवरों में दूसरी स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से टी-20 सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया (267 अंक) वाली टीम अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड (275 अकं) क्रिकेट टीम पहले स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड के भारत (268) से 7 अंक अधिक है। वहीं भारतीय टीम के पास मौका है कि शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर इस फासले को कम करें।
यह भी पढ़ें- ड्यूक बॉल से खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच
वहीं टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में डेविड मलान पहले स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच दूसरे स्थान पर आ गए जबकि केएल राहुल को एक अंक का नुकसान हुआ है और अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं।
इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 10वें स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मार्टिन गुप्टिल तीन स्थान के उछाल के साथ अब आठवें पायदान पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- जोस बटलर ने भारत को बताया टी-20 विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार
वहीं टी-20 के गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है। टी-20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर एक हैं जबकि ऑलराउंडरों में उनके ही हमवतन मोहम्मद नबी टॉप पर बने हुए हैं।