भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज कर इंग्लैंड दौरे का जबरदस्त आगाज किया है और अब कोहली एंड कपंनी की कोशिश होगी कि वनडे सीरीज में भी ये विजयरथ ऐसे ही बरकरार रहे और यही मानना है टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी।
भारत, इंग्लैंड से दोनों डिपार्टमेंट में ज्यादा मजबूत
इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'क्रिकेट की बात' में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ''जिस तरीके का प्रदर्शन भारत ने टी-20 सीरीज में किया अगर वनडे में भी टीम इंडिया ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखती है तो मुझे लगता है भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत सकता है। भारत इंग्लैंड से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट्स में मजबूत है।''
कुलदीप और यजुवेन्द्र तुरुप का इक्का
स्पिनर्स को जीत का श्रेय देते हुए वीरू ने कहा, ''भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विराट कोहली के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकता हैं। वनडे में ये भी गौर करने वाली बात होगी कि मिडिल ओवर्स में इंग्लिश बल्लेबाजी इस स्पिन जोड़ी का सामना कैसे कर पाती है।''
नॉटिघम में पहले कौन बल्लेबाजी करेगा ये देखना दिलचस्प
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नॉटिघम में खेला जाना है। सहवाग ने कहा कि ''नॉटिघम की विकेट बैटिंग फ्रेंडली है वहां दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बना है और दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ऐसे में नॉटिघम में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करती है।''
शिखर धवन की वापसी का भरोसा
साथ ही वीरू शिखर धवन का बचाव करते हुए भी नजर आए। टी-20 में शिखर के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि ''मुझे नहीं लगता है कि टी-20 की खारब फॉर्म का असर वनडे में भी पड़ेगा। फॉर्मेट बदलने के साथ-साथ आपका माइंडसेट भी बदलता है वनडे में आपके पास सेटल होने के लिए ज्यादा समय होता है। सीरीज शुरू से पहले हम रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर चर्चा कर रहे थे लेकिन हम सभी ने देखा किस तरह से फाइनल मुकाबले में शतक ठोककर उन्होंने टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उसी तरह से मुझे पूरा भरोसा है कि शिखर वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''
राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें
बैटिंग ऑर्डर पर सहवाग ने कहा, '' मुझे लगता कि राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रोहित -धवन पारी का आगाज करें। कोहली नंबर 4 पर उतरें। इंग्लैंड के खिलाफ हमें 3 वनडे मैच खेलने हैं और मुझे लगता है कि विराट कोहली के बल्ले से वनडे में एक या दो शतक जरूर निकलेंगे। वैसे ये बात मैं पहले भी कह चुका हूं कि भारत की बल्लेबाजी सिर्फ कोहली के इर्द गिर्द नहीं घूमती। कोहली के अलावा शिखर, रोहित, के एल राहुल, धोनी और रैना भी अपने दमपर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।प्लेइंग इलवेन के बारे में वीरू ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ की जाएगी।''
भारत 3-0 या 2-1 से जीतेगा सीरीज
सहवाग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि, ''भारत ये सीरीज 3-0 या 2-1 से जीतेगा। हालांकि जिस तरह से टी-20 सीरीज कैच छूटे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि भारत को अपनी फील्डिंग में सुधार करना चाहिए। वनडे मैच में कैच छोड़ने के बाद उस बल्लेबाज को रोकना मुश्किल हो जाता है।''
वीरू ने कहा कि इंग्लैंड के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जो रूट जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ भारत को ठोस रणनीति के साथ उतरना होगा।
सहवाग ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कार्तिक को रैना के ऊपर बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए क्योंकि उन्होंने निदाहास ट्रॉफी और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि ये कार्तिक को मौका देने का सही समय है।
सहवाग की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एस एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल