Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्लीन स्वीप के बाद भारत वनडे में दूसरे स्थान पर बरकरार

क्लीन स्वीप के बाद भारत वनडे में दूसरे स्थान पर बरकरार

दुबई: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के कारण आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। भारत के 115 अंक हैं और वह शीर्ष पर

Bhasha
Updated : July 16, 2015 16:40 IST
क्लीन स्वीप के बाद...
क्लीन स्वीप के बाद भारत वनडे में दूसरे स्थान पर बरकरार

दुबई: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के कारण आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

भारत के 115 अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया से अब भी 14 अंक पीछे है जिसके 129 अंक हैं।

इस बीच बांग्लादेश ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत सहित घरेलू सरजमीं पर लगातार श्रृंखलाएं जीतने के कारण आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 क्वालीफिकेशन का अपना दावा मजबूत कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उसका तालिका में सातवां स्थान भी मजबूत हुआ है।

वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली : चौथे :, शिखर धवन : सातवें : और महेंद्र सिंह धोनी : नौवें : ने भी अपना अपना स्थान बरकरार रखा है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर काबिज हैं।

भारत का कोई भी गेंदबाज भले ही वनडे गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर नहीं है लेकिन कुछ ने अच्छी प्रगति की है।

मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चार पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अक्षर पटेल ने 18 पायदान की छलांग लगायी है और वह 47वें स्घ्थान पर काबिज हो गये। मोहित शर्मा भी सात पायदान उपर 51वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि हरभजन सिंह ने भी आगे बढ़कर 101वां स्थान हासिल कर लिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement