कोलंबो: श्रीलंका के ख़िलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन यहां लंच के बाद कप्तान विराट कोहली के रुप में भारत को तीसरा झटका लगा। दो शुरुआती झटकों के बाद राहुल और कोहली ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 164 रन जोड़े और दोनों ही सेट लग रहे थे।
लंच के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और सेंचुरी की करफ बढ़ते नज़र आ रहे थे लेकिन तभी पेहऱथ ने कोहली को 78 के व्यक्तिगत स्कोर पर स्लिप पर कैच करवा दिया। तब भारत का स्कोर 176 था। फिलहाल राहुल 85 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ रोहित शर्मा हैं जो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन सीरीज़ में वापसी की उसकी कोशिश को उस समय झटका लगा जब ओपनर मुरली विजय(1) और अजंक्य रहाणें(4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। पहला विकेट 4 और दूसरा विकेट 12 के स्कोर पर गिरा। ये दोनों विकेट मद्यम तेज़ गेंदबाज़ प्रसाद ने लिए।
घायल शिखर धवन की जगह टीम में आए विजय से काफी उम्मीदें थी लेकिन प्रसाद की अंदर स्विंग होती गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए. इसी तरह रहाणे को भी शरीर से दूर जाती गेंद को छेड़ने का ख़मियाज़ा भुगतना पड़ा।
तीन मैच की सीरीज़ में भरत पहला पहला टेस्ट चौथे दिन ही हार गया था हालंकि एक समय लग रहा था कि वह पारी से जीत जाएगा लेकिन स्पिनर रंगना हेरथ ने सात विकेट लेकर पासा ही पलट दिया।
इसके पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुार को यहां पी. सारा ओवल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया। टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह मिरली विजय, पहले टेस्ट में कुछ न कर पाए स्पिनर हरभजन सिंह की जगह स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण ऐरॉन की जगह उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है।