Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला टी20 वर्ल्ड कप IND VS NZ: खिताब को लक्ष्य बनाकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप IND VS NZ: खिताब को लक्ष्य बनाकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय टीम

पिछले पांच विश्व टी20 में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया।

Reported by: Bhasha
Published : November 08, 2018 14:52 IST
हरमनप्रीत कौर और वेदा...
Image Source : GETTY IMAGES हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति

प्रोविडेन्स (गयाना): खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक अपना असर छोड़ने में नाकाम रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप में अपने अभियान का सकारात्मक आगाज करने के लिये उतरेगी। भारतीय महिला टीम 50 ओवरों के मैच की तुलना में टी20 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी जहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर और नए कोच रमेश पोवार ने कहा कि टीम ने फाइनल की उस हार से सबक लिया है और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम निडर बन गयी है। भारत की छह खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। 

पिछले पांच विश्व टी20 में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया। वह 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। यह पहला मौका है जबकि महिला विश्व टी20 पुरूषों से अलग आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले महिला और पुरूष दोनों के टूर्नामेंट एक साथ होते थे। 

विश्व टी20 से पहले भारत ने अच्छी फॉर्म दिखायी है। उसने श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हराया और ऑस्ट्रेलिया ए को घर में हराया। प्रैक्टिस मैचों में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड पर जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। 

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने कहा कि जून में एशिया कप टी20 फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार ने टीम को सही समय पर जगा दिया। टीम की उप कप्तान मंदाना ने कहा,‘‘एशिया कप में मिली हार के बाद हर किसी ने वापस लौटने पर कड़ी मेहनत की। आप देख सकते हैं कि हर कोई उस स्थिति में है जहां उसे अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के लिहाज से होना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अच्छी रही। मैं निजी तौर पर अच्छा स्कोर नहीं बना पायी लेकिन एक मैच में मैंने और हरमनप्रीत ने एक भी रन नहीं बनाया और तब भी टीम 170 रन बनाने में सफल रही। यह बेहतरीन प्रदर्शन था।’’ 

मिताली राज के साथ पारी का आगाज करने वाले मंदाना ने कहा,‘‘गेंदबाजों ने पिछले तीन महीने में काफी सुधार किया है। अपनी रणनीति को लेकर उनकी राय अब स्पष्ट है। जहां तक क्षेत्ररक्षण का सवाल है तो पिछले विश्व कप की तुलना में हम दस प्रतिशत बेहतर हैं।’’ 

टॉप ऑर्डर में मंदाना और मिताली का प्रदर्शन अहम होगा तो मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी किशोरी जेमिमा रोड्रिग्स, तान्या भाटिया और हरमनप्रीत पर होगी। स्पिन विभाग की अगुवाई लेग स्पिनर पूनम यादव करेगी। स्पिन भारत का मजबूत पक्ष है क्योंकि झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट अनुभवहीन है। 

भारत पिछले तीन मौकों पर ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था और उसे यह सीढ़ी पार करने के लिये निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले के बाद भारतीय टीम 11 नवंबर को पाकिस्तान से, 15 नवंबर को आयरलैंड से और 17 नवंबर को तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर पोवार को टीम से काफी उम्मीदें हैं। 

पोवार ने कहा,‘‘वे जानती हैं कि अगर वे निजी तौर पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो भारतीय महिला क्रिकेट आगे बढ़ेगा और लोग भारत और दुनियाभर में इस खेल पर गौर करेंगे। जब आप इस तरह के टूर्नामेंट में खेलते हो तो आपको रिकॉर्ड तोड़ने होते हैं और व्यक्तिगत और टीम के रूप में दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचना होता है।’’ 

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालान हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंदाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुंधती रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव। 

न्यूजीलैंड : एमी सटरथवाइट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडिन बेज़ुइडेनहाउट (विकेटकीपर), सोफी डेविन, केट इब्राहिम, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सन, लीग कास्पेरेक, एमेलिया केर, केटी मार्टिन, अन्ना पीटरसन, हैरियेट रोव, ली तहुहू, जेस वाटकिन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement