Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट में भारतीय टीम शानदार: जोस बटलर

टेस्ट में भारतीय टीम शानदार: जोस बटलर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है।

Reported by: Bhasha
Published : July 30, 2018 22:41 IST
जोस बटलर
जोस बटलर

बर्मिंघम: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिहाज से भारतीय टीम शानदार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है। बटलर ने कहा,‘‘यह शानदार टीम है और टेस्ट मैचों में भारतीय टीम बेहतरीन हैं। ऐसे में सबके लिए यह सीरीज काफी बड़ी होगी। इस में कुछ कमाल के मैच होंगे। हम अच्छे से तैयारी करेंगे और अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए रणनीति बनाएंगे लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक टीम के तौर पर हम कैसा करते है खासकर घरेलू हालात में।’’ 

टेस्ट मैचों में बटलर का सर्वोच्च स्कोर 85 रन का है जो उन्होंने चार साल पहले भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में बनाया था। इस सीरीज में वह टेस्ट में अपना पहला शतक लगाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता की हालात उपमहाद्वीप जैसे होंगे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आपको हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिए चाहे घरेलू सीरीज हो या घर से बाहर। जो टीम अच्छा खेलेगी उसके लिए बेहतर सीरीज होगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement