पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के खासे प्रभावित हैं। इंजमाम का मानना है कि भारतीय टीम जिस तरह से युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने यह बात इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत को मिली 66 रनों से दमदार जीत के बाद कही है।
इंजमाम ने कहा, ''भारत युवा खिलाड़ियों को मंच देने के लिए एक मशीन बन गया है। डेब्यू मैच में जिस तरह से खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं वह काबिलेतारीफ है। पहले वनडे में क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस का खेल दिखाया उससे सीनियर खिलाड़ियों को संकेत जाता है कि अगर आप टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे मैं आपकी लेने के लिए तैयार हूं।''
यह भी पढ़ें- एक साल की देरी के साथ तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले हुआ शुरू
उन्होंने कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से यह नोटिस कर रहा हूं। हर एक मैच और हर एक फॉर्मेट में युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में सीनियर खिलाड़ियों की अपनी एक भूमिका होती है लेकिन जूनियर खिलाड़ी इस तरह का प्रदर्शन करे तो एक खास संदेश जाता है। पिछले 6 महीने से टीम भारतीय टीम के प्रदर्शन का ग्राफ आगे की ओर ही बढ़ा है।''
आपको बता दें कि भारत के लिए डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट झटके थे जबकि क्रुणाल पंड्या ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी, सेना को सम्मान देते हुए जोड़ी ये चीज
अपने युट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, ''भारतीय टीम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहा है वह किसी भी तरह के विपक्षी के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर लेता है। इंग्लैंड की टीम वनडे में नंबर एक है लेकिन बावजूद इसके भारत के खिलाफ वह कमतर नजर आ रही है।''
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत ने टेस्ट और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को मात दी है और वनडे में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है।