Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को सौरव गांगुली ने बताया 2019 विश्वकप की फ़ेवरेट टीम

टीम इंडिया को सौरव गांगुली ने बताया 2019 विश्वकप की फ़ेवरेट टीम

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की नज़र में 2019 विश्वकप टीम इण्डिया जीत सकती है. गांगुली ने कहा कि इस टीम के पास क्वालिटी भी है और निरन्तरता भी.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 01, 2018 14:00 IST
Ganguly- India TV Hindi
Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की नज़र में 2019 विश्वकप टीम इण्डिया जीत सकती है. गांगुली ने कहा कि इस टीम के पास क्वालिटी भी है और निरन्तरता भी. दादा अपनी आत्मकथा पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौक़े पर वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह भी मौजूद थे. 

गांगुली ने कहा कि बेस्ट जैसे किसी शब्द को नहीं मानते क्योंकि हर टीम अलग परिस्थिति में अलग खेलती है. उन्होंने कहा कि 2003 और 2007 में टीम इंडिया ख़िताब की प्रबल दावेदार थी और 2011 में हमने विश्वकप जीता भी था. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी विश्वकप के लिए भारतीय टीम पसंदीदा रहेगी. आगे गांगुली ने कहा कि बेस्ट जैसे शब्द पर मेरा विश्वास नहीं है क्योंकि हर टीम अलग परिस्थिति में भिन्न खेलती है लेकिन हमारे पास एक मजबूत टीम है.

गौरतलब है कि 2003 में दादा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्वकप फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2007 में टीम इंडिया पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. 2011 में टीम का प्रदर्शन चरम पर रहा और कप जीतने में कामयाब रही थी. 2015 विश्वकप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. 

सौरव गांगुली ने ये बात यूं ही नहीं कह दी है क्योंकि टीम इंडिया लगातार वनडे में अच्छा प्रदर्शन करती रही है. हाल ही में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही जमीन पर सीमित ओवर सीरिज में शिकस्त दी थी. फिलहाल सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं, इसके बाद भारत को इंग्लैंड दौरा करना है, वहां टीम का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा क्योंकि विश्व कप इस बार इंग्लैंड में ही होना है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement