भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही कप्तान शिखर धवन की अगुआई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
वहीं दूसरे वनडे में भारत की कोशिश होगी की वह मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए। टीम इंडिया अगर ऐसा करने में सफल हो जाती है तो यह श्रीलंका के खिलाफ लागातर 9वें बायलेटरल सीरीज में जीत होगी।
यह भी पढ़ें- आईओसी स्वास्थ्य सलाहकार ने दिया भरोसा, ओलंपिक खेल गांव अब भी है सुरक्षित
आपको बता दें की श्रीलंकाई टीम साल 2007 के बाद से अबतक भारत के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।
इसके साथ ही अब दूसरे वनडे में भारतीय टीम के पास मौका है की इस फॉर्मेट में वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करें। वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने का है।
दरअसल इस समय में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम भी किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में बराबरी पर है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे केएल राहुल
भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के खिलाफ ही अबतक कुल 92 वनडे मैच में जीत दर्ज कर चुकी की है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने ही मैच जीते हैं।
ऐसे में अब भारतीय टीम से यह उम्मीद की जा रही है की वह श्रीलंका को दूसरे मुकाबले में हराकर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करें।