Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद कमजोर, भारत जीत सकता है सीरीज: हरभजन सिंह

इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद कमजोर, भारत जीत सकता है सीरीज: हरभजन सिंह

भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीत गई है और शानदार वापसी की।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 23, 2018 13:04 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय टीम

अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर है और स्पिन तथा तेज गेंदबाजों दोनों के सामने कमजोर पड़ रही है जिससे भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जीत सकता है। पहले दो टेस्ट हारने के बाद भारत ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 203 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की है। हरभजन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम समस्या से घिरा है। वो ऐसे खेल रहे हैं मानो भारत दौरे पर हैं। ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो अपने देश में खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बल्लेबाजी स्पिन और तेज आक्रमण दोनों के सामने कमजोर पड़ रही है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आपको चयन के लिए नाम पर विचार के लिए भी 50 से ऊपर का औसत चाहिए। उनके पास वनडे में गहराई है लेकिन टेस्ट में नहीं।’’ हरभजन का मानना है कि भारतीय टीम को अनावश्यक आलोचना का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं होता। आप ये नहीं कह सकते कि पिछली भारतीय टीमों ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया। हमने 2007 के अलावा इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज कब जीती थी। हम बहुत जल्दी आलोचना करने लगते हैं।’’ 

हरभजन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के हालात में ढलने में समय लगता है। कितना भी अभ्यास कर लो, मैच हालात अलग होते हैं।’’ उन्होंने ये भी कहा कि ओवल टेस्ट में हालात भारत के पक्ष में होंगे और दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत अगला टेस्ट जीत सकता है और ओवल में कुछ भी हो सकता है। ओवल की विकेट भारत जैसी है जिस पर दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है ।भारत के पास ऐसे में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement