Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैथ्यू हेडन ने माना, टीम इंडिया में हैं महान टीम की सारी खूबियां

मैथ्यू हेडन ने माना, टीम इंडिया में हैं महान टीम की सारी खूबियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारतीय टीम में महान टीम की सारी निशानियां है क्योंकि वह हर परिस्थिति में जीतने का हुनर जानती है। 

Reported by: Bhasha
Published on: February 26, 2021 16:17 IST
मैथ्यू हेडन ने माना,...- India TV Hindi
Image Source : GETTY मैथ्यू हेडन ने माना, टीम इंडिया में हैं महान टीम की सारी खूबियां

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारतीय टीम में महान टीम की सारी निशानियां है क्योंकि वह हर परिस्थिति में जीतने का हुनर जानती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में 2-1 से बढत बना ली है।

हेडन ने पीटीआई को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘भारत ने दिखा दिया है कि वह ऐसी आधुनिक टीम है जो जुझारूपन से खेलना और विषम परिस्थितियों में जीतना जानती है । अपनी धरती पर भी और विदेश में भी।’’ चेन्नई और अहमदाबाद में विकेटों को लेकर हो रही आलोचना पर हेडन ने कहा ,‘‘विकेट बुरे तरीके से तैयार नहीं की गई थी । मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हालात ऐसे होने चाहिये कि मुकाबला बराबरी का हो।’’

तो क्या टेस्ट क्रिकेट की चमक को फीका कर रही है 'पिंक बॉल', ये आकड़ें कर देंगे हैरान!

उन्होंने कहा,‘‘अपनी धरती पर और विदेश में भी टीमों को हालात के अनुकूल विशेषज्ञ रखने चाहिये। आधुनिक क्रिकेट, आधुनिक प्रारूप, अलग अलग हालात और अपार संसाधनों के चलते यही सही है।’’

ऑस्ट्रेलिया के लिये 103 टेस्ट में 8625 रन बना चुके हेडन ने आर अश्विन और अक्षर पटेल का सामना करने में नाकाम रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा ,‘‘अहमदाबाद की विकेट ज्यादा टर्न नहीं लेती । मैं इस पर जब संभव हो स्वीप शॉट खेलने का प्रयास करता। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हालात के अनुरूप स्पिनरों को खेलना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद के टर्न नहीं लेने पर क्रॉस बैट शॉट खतरनाक होते हैं जिससे पगबाधा होने की काफी संभावना रहती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement