Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND VS ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराया

IND VS ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराया

हरारे: भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (33/4) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को 62 रनों से हरा दिया। भारत से मिले 272 रनों

India TV Sports Desk
Updated : July 12, 2015 20:40 IST
IND VS ZIM: भारत ने...
IND VS ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराया

हरारे: भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (33/4) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को 62 रनों से हरा दिया। भारत से मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे टीम चामु चिबाबा (72) की संघर्षभरी पारी के बावजूद 49 ओवरों में 209 रन बनाने में धराशायी हो गई।

 

जिम्बाब्वे ने सलामी बल्लेबाज वूशी सिबांदा (2), हैमिल्टन मसाकाद्जा (5) और कप्तान एल्टन चिगुंबरा (9) के विकेट जल्द ही गंवा दिए। इसके बाद चिबाबा ने सीन विलियम्स (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की।


विलियम्स हालांकि अच्छी बन रही साझेदारी को और आगे ले जाने में असमर्थ रहे और अक्षर पटेल की गेंद पर 95 के कुल योग पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौट गए।

चिबाबा ने इसके बाद सिकंदर रजा (18) के साथ भी 35 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन 32वें ओवर में पहले चिबाबा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, फिर उसके बाद उसी ओवर में हरभजन सिंह ने रजा को भी विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा के हाथों लपकवा दिया।

रिचमंड मुतुंबमी (32) और ग्रीम क्रेमर (27) ने सातवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर जिम्बाब्वे के संघर्ष को कुछ देर और जिंदा रखा, हालांकि उनके रहते भी जिम्बाब्वे की जीत के आसार बेहद कम लगने लगे थे।

जिम्बाब्वे का आखिरी के पांच ओवरों में आस्किंग रेट बढ़कर 19.25 हो गया था।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (63), मुरली विजय (72) और अंबाती रायडू (41) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन बनाए थे।

इस जीत के साथ ही अजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement