रहाणे के बाद पाण्डेय और उथप्पा ने कैसे संभाली पारी-
रहाणे की विदाई के बाद उथप्पा और मनीष पांडेय ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए तेजी से 45 रनों की साझेदारी की।
मनीष 127 के कुल योग पर क्रिस मोफू की गेंद पर आउट हुए। मनीष ने 19 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
मनीष के आउट होने के बाद उथप्पा का साथ देने केदार जाधव आए। केदार ने उथप्पा के साथ चौथे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। तीसरे एकदिवसीय मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले केदार का विकेट 150 के कुल योग पर गिरा।
उन्होंने सात गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया। स्टुअर्ट बिन्नी (11) ने छह गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया। बिन्नी का विकेट 166 रन पर गिरा। बिन्नी और उथप्पा ने 16 रनो की साझेदारी की।
हरभजन सिंह आठ रन बनाकर उथप्पा के साथ नाबाद लौटे। उथप्पा ने अपनी 35 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। भज्जी ने तीन गेंदों पर एक चौके लगाया।
भारत को 25 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले। इनमें आठ बाई, तीन लेग बाई, एक नो बॉल और 13 वाइड शामिल हैं। मेजबान टीम की ओर से मोफू ने तीन विकेट लिए।