Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरारे T20: भारत ने जिंबाब्वे को 54 रनो से दी मात पटेल बने मैच ऑफ द मैच, जाने कैसे संभली टीम इंडिया

हरारे T20: भारत ने जिंबाब्वे को 54 रनो से दी मात पटेल बने मैच ऑफ द मैच, जाने कैसे संभली टीम इंडिया

हरारे: अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए टी-20 मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को 54 रनों से हरा दिया। इसके साथ

IANS
Updated on: July 17, 2015 20:58 IST

पटेल बने मैन ऑफ द मैच-

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। पटेल मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मोहित शर्मा ने भी एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 22 रन खर्च किए।

इससे पहले, भारत ने अच्छी शुरूआत की। रहाणे और विजय ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। विजय 19 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 64 के कुल योग पर आउट हुए। विजय का विकेट सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा। वह रन आउट हुए।

इसके बाद 82 के कुल योग पर कप्तान भी पवेलियन लौट गए। कप्तान ने 32 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए। कप्तान ने रोबिन उथप्पा (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी की।

अगले स्लाइड में जाने कैसे संभली टीम इंडिया की पारी-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement