सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को आयोजित पहले वनडे मुकाबले से पहले नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में हिस्सा लिया। 'बेयरफुट सर्कल' के माध्यम से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मूल लोगों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
आईसीसी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने इस समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दोनों टीमों के खिलाड़ी खाली पैर मैदान में गोलाकार में खड़े होकर नस्लवाद के खिलाफ अपना विरोध अपने अंदाज में दर्ज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां शतक
ऑस्ट्रेलिया ने जब इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था, उसकी टीम ने नस्लवाद के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया था और इसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 150 रनों की साझेदारी करते ही वॉर्नर और फिंच ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध नहीं करने पर एरॉन फिंच और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कड़ी फटकार लगाई थी।
फिंच ने तब कहा था कि इसके लिए खास इशारों की जरूरत नहीं है लेकिन अब आस्ट्रेलियाई टीम ने बेयरफुट सर्कल के माध्यम से नस्लवाद का विरोध किया है।