इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 सितंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिये इंदौर पहुंच चुकी हैं। पांच मैचों की सिरीज़ में भारत के 2-0 से बढ़त बना चुका है।
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ एमपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोलकाता से विशेष विमान के जरिये देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं। फिर इन्हें बसों के जरिये शहर के एक होटल ले जाया गया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिये हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे। एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कल अलग-अलग सेशन में अभ्यास के लिये होलकर स्टेडियम पहुंच सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इनके अभ्यास का तय कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। बारिश होने की स्थिति में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए इन्डोर प्रैक्टिस की सुविधा भी दी गई हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 50 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की है।