Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय ऑलराउंडर और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे युसूफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 26, 2021 16:40 IST
ऑलराउंडर युसूफ पठान...
Image Source : GETTY ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा 

भारतीय क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे युसूफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।  युसूफ पठान ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश का दिल से समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।#रिटायरमेंट"

युसूफ पठान ने 2007 में भारत की ओर से T20I में डेब्यू किया था और 2007 में वह पहला T20I वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। यही नहीं, 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी यूसुफ शामिल थे। उन्होंने भारत की ओर से 22 T20I मैचों में 236 जबकि 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने दोनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 46 विकेट अपने नाम किए। 

युसूफ का IPL करियर भी शानदार रहा और उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ सबको चौंका दिया। ये IPL इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है। युसूफ के नाम 174 IPL मैचों में 3204 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 29.12 का और स्ट्राईक रेट 142.97 का रहा है। वह आखिरी बार IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement