टीम इंडिया के उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर धमाकेदार पारी खेल एक बार फिर वापसी का दावा ठोंका है। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड इलेवन टीम के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली जिसके चलते इंडिया ए ने पहले खेलते हुए 50 ओवर के वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 373 रनों का लक्ष्य दिया।
चोट के चलते शॉ टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं जा पाए थे जिसके चलते उन्होंने पहले अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया और उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए अकेले उड़ान भरी थी। शॉ ने न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले जा रहे अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 100 गेंद पर 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 150 रन की लाजवाब पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ 89 रन की ओपनिंग साझेदारी भी निभाई। शॉ और के अलावा विजय शंकर ने भी 58 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया।
बता दें कि इससे पहले इंडिया ए ने पहले मुकाबले में रितुराज गायकवाड के 93 और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 279 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड इलेवन को 187 रन पर ढेर कर मुकाबला 92 रन से जीता था। इस तरह अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज व दो चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है।