Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA A vs IND A 1st Test Day 2 : मेजबान के 509 रन के जवाब में भारत-ए ने बनाए 1 विकेट खोकर 125 रन

SA A vs IND A 1st Test Day 2 : मेजबान के 509 रन के जवाब में भारत-ए ने बनाए 1 विकेट खोकर 125 रन

भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट (चार दिवसीय) क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ए के पहली पारी के विशाल स्कोर के बाद स्टंप तक 1 विकेट पर 125 रन बना लिये। 

Reported by: Bhasha
Published : November 24, 2021 23:22 IST
SA A vs IND A 1st Test Day 2
Image Source : GETTY IMAGES SA A vs IND A 1st Test Day 2

Highlights

  • दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पार सात विकेट पर 509 रन पर घोषित की।
  • स्टंप तक भारत ए टीम के कप्तान प्रियांक पंचाल 45 और अभिमन्यु ईश्वरन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
  • भारत ए के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 48 रनों की पारी खेली।

ब्लोमफोंटेन। भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट (चार दिवसीय) क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ए के पहली पारी के विशाल स्कोर के बाद सतर्कता से शुरूआत कर स्टंप तक एक विकेट पर 125 रन बना लिये। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पार सात विकेट पर 509 रन पर घोषित की। स्टंप तक भारत ए टीम के कप्तान प्रियांक पंचाल 45 और अभिमन्यु ईश्वरन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (45 गेंद में नौ चौके से 48 रन) बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह 14वें ओवर में आउट हो गये। भारत ने बुधवार को 33 ओवर बल्लेबाजी की और चार दिवसीय मैच में टीम 384 रन से पीछे है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए के बल्लेबाजों ने भारत ए के गेंदबाजों पर दबदबा कायम रखा जिससे घरेलू टीम ने 45.3 ओवर में 166 रन जोड़ लिये और पहली पारी 135.3 ओवर में सात विकेट पर 509 रन बनाकर घोषित की।

India vs New Zealand, 1st Test match Live Updates : जानें मुकाबले से दोनों खेमों की कैसी है तैयारी

टीम ने तीन विकेट पर 343 रन से खेलना शुरू किया, उसके कप्तान पीटर मलान रात के 157 रन के स्कोर में केवल छह रन जोड़ सके और नवदीप सैनी का शिकार हुए। जेसन स्मिथ भी अपने 51 रन के स्कोर में एक रन ही जोड़ पाये और अर्जन नागवासवाला का शिकार हुए। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सिनेथेम्बा केशिले (नाबाद 82 रन) और जार्ज लिंडे (51 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाये और छठें विकेट के लिये 27.2 ओवर में 102 रन जोड़ लिये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement