Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल चाहर की शानदार खेल की बदौलत भारत-ए ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से किया क्लीन स्वीप

राहुल चाहर की शानदार खेल की बदौलत भारत-ए ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से किया क्लीन स्वीप

राहुल चाहर की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने दूसरे और अंतिम चार दिवसीय मैच में श्रीलंका ए को 152 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

Reported by: Bhasha
Published : June 03, 2019 18:44 IST
राहुल चाहर की शानदार...
Image Source : GETTY IMAGES राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत-ए ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से किया क्लीन स्वीप 

हुबली। लेग स्पिनर राहुल चाहर (112 रन पर पांच विकेट) की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने दूसरे और अंतिम चार दिवसीय मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां श्रीलंका ए को 152 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। दो मैचों की इस श्रृंखला के पहले मुकाबले को भारत ए ने पारी और 205 रन से जीता था।

मैच के चौथे दिन भारत ए को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाजों ने इस औपचारिकता को 16 ओवर में पूरा कर दिया। दसवें विकेट के लिए विश्व फर्नांडो (32) और लाहिरू कुमारा (13) ने 43 की साझेदारी कर भारत को थोड़ा इंतजार जरूर कराया।

श्रीलंका ए को चौथी पारी में जीत के लिए 430 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन चाहर की स्पिन के आगे उनके ज्यादातर बल्लेबाज बेबस दिखे और पूरी टीम 66.4 ओवर में 277 रन पर आउट हो गयी। भारत के लिए चाहर के अलावा शिवम दुबे ने दो जबकि संदीप वारियर, जयंत यादव और आदित्य सरवटे को एक-एक सफलता मिली।

भारत ए ने पहली पारी में 269 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी 212 रन पर सिमट गयी थी। दूसरी पारी में भारत ने 372 रन बनाकर श्रीलंका को जीत के लिए 430 रन का लक्ष्य दिया। 

पहली पारी में शतक (117) और दूसरी पारी में अर्धशतक (60) लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर कोना भरत मैन ऑफ द मैच रहे। इन दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की अनाधिकृत एकदिवसीय श्रृंखला छह जून से खेली जाएगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement