Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! रोहित शर्मा है या मशीनगन, सिर्फ़ 27 बॉलों पर फ़ायर किए इतने रन

OMG! रोहित शर्मा है या मशीनगन, सिर्फ़ 27 बॉलों पर फ़ायर किए इतने रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए। ये रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक है। रोहित के इस दोहरे शतक की खास बात ये है कि उन्होंने 200 रन बनाने के लिए मजह 151 गेंदे खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 13, 2017 17:26 IST
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए। ये रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक है। रोहित के इस दोहरे शतक की खास बात ये है कि उन्होंने 200 रन बनाने के लिए मजह 151 गेंदे खेली। हिटमैन के तूफान के आगे लंकाई गेंदबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। गेंद डालते ही वो सीधे बाउंड्री पार नजर आती। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के जड़े।

रोहित ने पहले 100 रन बनाने के लिए 115 गेंदें खेली उसके अपना गियर चेंज करते हुए अगले 100 रन महज 36 गेंदों में पूरे किए। उन्होंने धर्मशाला वनडे में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे सुरंगा लकमल की जमकर धुनाई करते हुए उनके एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ डाले। उस ओवर में 26 रन आए थे। रोहित ने आगे भी ऐसा धमाका जारी रखा और अगली 27 गेंदों में 6, 6, 6, 6, 0, 6, 6, 1, 6, 1, 1, 1, 4, 4, 6, 1, 1, 4, 1, 1, 6, 1, 6, 2, 2, 6, 1 यानि कुल मिलाकर 94 रन बनाए।

विश्व क्रिकेट में एकलौता तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने इस मैच कई बड़े रिकॉर्ड्स पर अपने नाम की मुहर लगाई। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि विराट की तरह ही वो भी टीम को फ्रंट ले लीड करना जानते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement