नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए। ये रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक है। रोहित के इस दोहरे शतक की खास बात ये है कि उन्होंने 200 रन बनाने के लिए मजह 151 गेंदे खेली। हिटमैन के तूफान के आगे लंकाई गेंदबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। गेंद डालते ही वो सीधे बाउंड्री पार नजर आती। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के जड़े।
रोहित ने पहले 100 रन बनाने के लिए 115 गेंदें खेली उसके अपना गियर चेंज करते हुए अगले 100 रन महज 36 गेंदों में पूरे किए। उन्होंने धर्मशाला वनडे में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे सुरंगा लकमल की जमकर धुनाई करते हुए उनके एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ डाले। उस ओवर में 26 रन आए थे। रोहित ने आगे भी ऐसा धमाका जारी रखा और अगली 27 गेंदों में 6, 6, 6, 6, 0, 6, 6, 1, 6, 1, 1, 1, 4, 4, 6, 1, 1, 4, 1, 1, 6, 1, 6, 2, 2, 6, 1 यानि कुल मिलाकर 94 रन बनाए।
विश्व क्रिकेट में एकलौता तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने इस मैच कई बड़े रिकॉर्ड्स पर अपने नाम की मुहर लगाई। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि विराट की तरह ही वो भी टीम को फ्रंट ले लीड करना जानते हैं।