Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND VS ZIM: भारत हारेगा या करेगा क्लीन स्विप

IND VS ZIM: भारत हारेगा या करेगा क्लीन स्विप

हरारे: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जिम्बाब्वे से अविजित रहते हुए

IANS
Updated : July 19, 2015 12:16 IST
IND VS ZIM: टी20 मैच का आखिरी...
IND VS ZIM: टी20 मैच का आखिरी मुकाबला आज

हरारे: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जिम्बाब्वे से अविजित रहते हुए वापसी करने का होगा। जिम्बाब्वे को तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद भारत ने दो मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच भी शुक्रवार को जीत लिया।


दूसरी ओर 0-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के पास सम्मान बचाने का यह आखिरी मौका होगा। ऐसे में मेजबान टीम इस मैच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

शुक्रवार को हुए पहले मैच में भारतीय टीम के लिए पांच खिलाड़ियों (अक्षर पटेल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, संदीप शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी) ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण किया।

अक्षर ने पदार्पण मैच में ही शानदार गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में रोबिन उथप्पा ने अंतत: अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 35 गेंदों में 39 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली।

रविवार के मैच में भी भारत बल्लेबाजों पर काफी निर्भर रहेगा। वहीं जिम्बाब्वे के लिए भी कप्तान एल्टन चिगुंबरा सहित सीन विलियम्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा और चामु चिभाभा बल्ले से कभी भी पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement