आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब मिशन वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट के बाद वनडे में भी फतह हासिल करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास भी सुनहरा मौका है कि वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
सबसे पहले तो भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ 19 रन पीछे हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज जावेद मियांदाद के नाम है। जबकि कोहली 1912 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बना चुके हैं। ऐसे में इस लक्ष्य को आसानी से कोहली पार कर सकते हैं।
इसके अलावा कोहली के पास भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय सीरीज में राम नरेश सरवन के सबसे ज्यादा 700 रन को तोड़ने का मौका है। जो उन्होंने 17 मैचों में भारत के खिलाफ बनाए थे। वर्तमान में कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 मैचों में 556 रन हैं। ऐसे में तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली को सरवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 145 रन चाहिए। जो की कोहली के लिए कर पाना संभव है।
दुनिया के सभी कोनो में रन बरसाने और शतक जमाने वाले कोहली के पास वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक और ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, वेस्टइंडीज में खेली गई भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में उसके सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स और भारत के विराट कोहली के नाम दो शतक कैरिबियाई धरती में दर्ज हैं। ऐसे में सिर्फ एक शतक कोहली को डेसमंड से आगे ले जा सकता है। जिसके लिए कोहली सक्षम हैं और इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।
बता दें की कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौर पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर दिया गया था। ऐसे में आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में भी कब्ज़ा करना चाहेगी। जिससे जीत के आत्मविश्वास के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कदम रखे।
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खाकेल , नवदीप सैनी।