Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : मैच के बाद बोले पोलार्ड, अंत में हम अनुशासनहीन हो गए थे

IND vs WI : मैच के बाद बोले पोलार्ड, अंत में हम अनुशासनहीन हो गए थे

इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा मुझे लगता है कि हमने अंत के 20 ओवर में काफी रन लुटा दिए। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 18, 2019 23:21 IST
kieron pollard, india vs west indies 2nd odi, kieron pollard golden duck, india vs west indies, ind - India TV Hindi
Image Source : AP IND vs WI : kieron Pollard says after the match, in the end we were undisciplined 

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सका। 

भारत की ओर से कुलदीप (52 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (39 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा (74 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए। भारत ने रोहित की 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों से 159 रन की पारी और राहुल (102) के साथ पहले विकेट की 227 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 387 रन बनाए थे। 

इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा 'मुझे लगता है कि हमने अंत के 20 ओवर में काफी रन लुटा दिए। हम 50वें ओवर के अंत तक अनुशासनहीन हो गए। हमने देखा कि यह अच्छी विकेट थी, वो आखिरी के ओवर में हमसे दूर चले गए, लेकिन इससे पता चलता है कि उन्हें अगर जीतना है तो हमारे सामने बड़ा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा।'

इसके आगे उन्होंने कहा 'ये खेल अपने प्लान को अमल में लाने का है और हम इसमें फेल हुए। अगर 40-50 रन कम होते तो शायद अंतर कुछ और ही होता। रोहित और राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होने बाकी बल्लेबाजों अंत के ओवर में खुलकर खेलने का मौका दिया।'

वहीं युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए पोलार्ड ने कहा 'हमरा टीम में कई युवा खिलाड़ी है और कई खिलाड़ी उसमें से टेलेंटिड है, मैं उनके बारे में हर बार और बार-बार बोलूंगा। पूरन ने आज काफी प्रभावित किया, कुछ भी चीज एक रात में नहीं बनती। हम अच्छा करने के योग्य है और हमारा अत्मविश्वास अभी भी बढ़ा हुआ है।'

आखिरी वनडे के लिए उन्होंने बोला 'हम कुछ दिनों में एक बार फिर दोबारा लड़ने आएंगे। विराट कोहली के लिए अभी तक यह सीरीज अच्छी नहीं गई है, तो उम्मीद करता हूं वो फाइनल मैच में अच्छा करके आए और हमें टक्कर दें।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement