भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी शतक जड़ इतिहास रच दिया है। कोहली का ये लगातार दूसरा शतक है। पिछले मैच में भी कोहली ने 125 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये थे। अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कोहली ने आखिरी वनडे मैच में भी कमाल की पारी खेलते हुए 94 गेंदों में शतक जड़ा। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 11 बेहतरीन चौके जड़े। विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 9वां शतक है। वहीं यह वनडे में उनका 43वां शतक है। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (41 गेंदों पर 65) के साथ चौथे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की।
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये 9वां वनडे शतक है। इसी के साथ विराट ने सचिन के एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े। अब विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़कर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।