आईसीसी विश्वकप 2019 की हार के बाद टीम इंडिया कैरिबियाई मिशन में फतह हासिल करने वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां उसने टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज टीम सूपड़ा साफ़ किया। ऐसे में टी20 के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में आज क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सभी फैंस को उम्मीद होगी की दूसरे मैच में बारिश खलल ना डाले जिससे रोमांचक मैच देखने को मिले। इस तरह आज के मैच में बारिश की बात करें तो त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में मौसम बिल्कुल साफ़ रहने वाला है। मौसम की सटीक जानकारी देने वाली वेबसाइट Accu Weather के अनुसार मौसम बिल्कुल साफ़ रहेगा और धूप खिली रहेगी, जिससे आज मैच होने की पूरी सम्भावना मानी जा रही है।
Accu Weather के अनुसार देखा जाए तो रविवार को सुबह के समय हल्की-फुल्की फुहार और थोड़े बादल रहेंगे, जबकि बाद में मौसम बिलकुल साफ़ रहेगा।
वहीं, मौसम के साथ-साथ अगर इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारें में बात करें तो सलामी जोड़ी से कप्तान विराट कोहली कोई छेड़खानी नहीं करेंगे। जबकि पहले मैच में श्रेयस अय्यर को खिलने वाले कोहली इस मैच में भी उन्ही के साथ बने रहेंगे। जो की नंबर चार पर एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
नम्बर चार के बाद पांच और छह पर एक बार फिर केदार जाधव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे।
वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के हाथों में होगी, जबकि तेज गेंदबाजी में कप्तान कोहली अपने दोनों अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ खलील अहमद या फिर नवदीप सैनी को टी20 के बाद वनडे में डेब्यू का मौका दे सकते हैं।
दूसरे वनडे मैच में संभावित टीम इंडिया:-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद/नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव