वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार शतक लगाया। राहुल का वनडे में यह तीसरा शतक है। राहुल ने 101 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी में राहुल ने तीन छक्के और 12 चौके भी लगाए। भारत के लिए 25वां वनडे मैच खेल रहे राहुल इस फॉर्मेट में चार अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।
राहुल के अलावा उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने भी शानदार शतक लगाया। रोहित का वनडे में यह 28वां शतक था। रोहित 107 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया जिसमें 2 छक्के और 11 चौके शामिल रहे।
सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना चुकी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दूसरे वनडे मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरी तरह से संघर्ष करते नजर आए और इन दोनों बल्लेबाजों अपना-अपना शतक पूरा करते हुए टीम के लिए 227 रनों की साझेदारी की।
तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले वनडे मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरा तरह से नाकाम साबित हुए थे।
भारत के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ही दो ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं आखिरी में केदार जाधवन ने 40 रनों का योगदान दिया था।