नयी दिल्ली: मोहाली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंकाई बॉलर्स की घुनाई लगा रहे थे और अपने दोहरे शतक की तरफ़ बढ़ रहे थे तब भारतीय ही नहीं श्रीलंका में भी बैठा रोहित का एक प्रशंसक ईश्वर से उनके दोहरे शतक की प्रार्थना कर रहा था. दरअसल दिल्ली टेस्ट के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिससे पता चलता है कि बड़ा स्कोर करने के लिए रोहित शर्मा के पास जिगरा ही नही बल्कि रहम से भरा एक दिल भी है.
इस श्रीलंकाई प्रशंसक का नाम मोहम्मद नीलम है और वह न सिर्फ़ रोहित शर्मा का दीवानगी की हद तक दीवाना है. दरअसल नीलम की इस दीवानगी के पीछे एक कारण है. नीलम पूरी भारत-श्रीलंका सिरीज़ देखने भारत आया हुआ था लेकिन पिता की तबीयत अचानक ख़राब होने की सूचना मिलने पर उसे वापस स्वदेश लौटना पड़ा. नीलम के पिता को गले का कैंसर है और उसका ऑपरेशन होना था.
नीलम के पास घर लौटने के पैसे नहीं थे तभी इंडिया के जानेमाने फ़ैन सुधीर गौतम उसकी मदद के लिए आगे आए. ये घटना दिल्ली टेस्ट के दौरान हुई थी. गौतम ने रोहित को नीलम की समस्या के बारे में बताया और रोहित ने फ़ौरन नीलम की मदद कर दी और वह अपने पिता के इलाज के लिए श्रीलंका लौट गया.
नीलम ने कहा, "मैं रोहित शर्मा का बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरी मदद की. मुझे बहुत ख़ुशी है कि उन्होंने 208 रन बनाए.''
आपको बता दें कि रोहित ही नहीं विराट कोहली ने भी नीलम की मदद की पेशकश की थी. कोहली ने इटली से नीलम को टैक्ट कर पूछा कि उन्हें इलाज के लिए और पैसों की ज़रुरत तो नहीं.?
कोहली ने बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की है और फ़िलाहल वहीं हैं.
मोहली में रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाकर वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने दो दोहरे शतक श्रीलंका के ख़िलाफ़ और एक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगाया है.