Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच

IND vs SL : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में कम से कम छह भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, हालांकि उनके पास हाई-प्रोफाइल इंडियन प्रीमियर लीग का अनुभव है।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2021 12:16 IST
India vs Sri Lanka, cricket, Sports, 1st ODI, India, Sri Lanka, Shikhar dhawan
India vs Sri Lanka, 1st ODI match 

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर आज अपना पहले वनडे मैच खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। शिखर धवन की अगुआई में भारतीय टीम की कोशिश होगी की वह मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज में जीत के साथ आगाज करें।

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में कम से कम छह भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, हालांकि उनके पास हाई-प्रोफाइल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अनुभव है। 

माना जा रहा है की श्रीलंका दौरे पर भारत की यह B टीम है। ऐसे में कप्तान शिखर धवन मुकाबले में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच-

कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के पहला वनडे मैच ?

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा, जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा।

कहां खेला जा रहा है भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे ?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच ?

भारत के श्रीलंका दौरे पर सभी मैचों का लाइव स्ट्रीम आप सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले सभी मैचों का लाइव अपडेट्स आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर मिलेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement