Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: आज होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कैसा रहेगा कोलंबो के मौसम का मिजाज

IND vs SL: आज होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कैसा रहेगा कोलंबो के मौसम का मिजाज

आज भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे होगा लेकिन आज बारिश खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2021 7:10 IST
IND vs SL Weather Report: Rain Likely to Play Spoilsport in...
Image Source : GETTY IND vs SL Weather Report: Rain Likely to Play Spoilsport in R. Premadasa Stadium

शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को आज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाम करना है। ये मुकाबला कोलंबो को आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आज के मैच का मजा किरकिरा भी हो सकता है क्योंकि श्रीलंका में बारिश की संभावना है। आज की बारिश खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। आज उमस भी है जिससे खिलाड़ियों के लिए मैदान पर कठिन परिस्थिति पैदा हो सकती है।

भले ही ये भारतीय टीम 'दूसरी टीम' कही जा रही है लेकिन पूरी उम्मीद है कि ये मेजबानों पर भारी पड़ेगी। बारिश की संभावना के बीच टॉस का महत्व और रोमांच कई ज्यादा बढ़ जाता है। टॉस हारने वाली टीम को नुकसान हो सकता है, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी लेना चाहेगी।

भारतीय स्क्वॉड- ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, शिखर धवन (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव , मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, चेतन सकारिया।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कही ये बात

श्रीलंका स्क्वॉड- दसुन शनाका (कप्तान), लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसानका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, भान बंडारा, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, इसुरु उडाना।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement