सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए शिखर धवन के नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच भारत ने आसानी से जीता था और दूसरा मुकाबला रोमांचक तरीके से तीन विकेट से जीता था। अब टीम इंडिया चाहेगी कि वे श्रीलंका को 3-0 से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करे। अगर ऐसा हो जाता है तो शिखर धवन के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड कायम हो जाएगा।
इस सीरीज में मेजबानों को क्लीन स्वीप करने के बाद धवन ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो आज तक किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया। अगर टीम इंडिया तीसरे वनडे में श्रीलंका को हरा देती है तो धवन बतौर कप्तान वनडे सीरीज डेब्यू में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे कप्तान भी ये कारनामा नहीं कर सके हैं। धोनी ने बतौर कप्तान 2-4 से अपनी पहली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हार देखी थी।
IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, गिल-आवेश के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर
वहीं, विराट कोहली भी बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज में कमाल नहीं दिखा सके थे। जून 2013 में वो कप्तान बने थे।