Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को दिया अपनी सफलता का श्रेय

IND vs SL : शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को दिया अपनी सफलता का श्रेय

भारत और श्रीलंका के बीच कल इंदौर के स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई और जीत से साल का आगाज किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 08, 2020 8:38 IST
Shardul Thakur, IND vs SL
Image Source : BCCI IND vs SL : Shardul Thakur credits IPL and domestic cricket for his success

भारत और श्रीलंका के बीच कल इंदौर के स्टेडियम में तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई और जीत से साल का आगाज किया। भारत की इस जीत में गेंदबाजों का काफी अहम रोल अदा किया। भारत ने श्रींलंका को निर्धारित 20 ओवर में 142 ही रन बनाने दिए। इस मैच में नवदीप सैनी को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन हम शार्दुल ठाकुर के 19वें ओवर को नहीं दरकिनार कर सके।

19वें ओवर में ठाकुर ने तीन विकेट लेकर लंका के रनों पर अंकुश लगा दिया था। मैच के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस सफलता का श्रेय आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को दिया। ठाकुर ने कहा 'काफी समय से मैं प्रैक्टिस कर रहा हूं और अपनी कौशल में विकास करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं पिछले दो-तीन सालों से लगातार खेल रहा हूं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से मेरे में ज्यादा सुधार आया।'

उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप जितना ज्यादा खेलोगे उतना अनुभव कमाओगे। वहीं पांच दिन के फॉर्मेट में आपको सेटल होने का मौका मिलता है और आप अपने खेल के बारे में सोच सकते हो, लेकिन टी20 क्रिकेट में आपको तुरंत फैसले लेने होते हैं।'

वहीं शार्दुल ठाकुर ने बताया कि पिच रन बनाने के लिए काफी आसान थी और श्रीलंका ने कम स्कोर बनाया। ठाकुर ने कहा 'यह पिच 170-180 रन बनाने वाली थी। यहां पर रन बनाना ज्याद मुश्किल नहीं था।'

वहीं बॉलिंग कोच के बारे में बात करते हुए उन्होंन कहा 'इस समय किसी एक कोच के साथ काम करना काफी मुश्किल है क्योंकि मैं टीम से बाहर अंदर होता रहता हूं। कभी मैं मुंबई के लिए खेलता हूं तो कभी सीएसके के लिए और अब मैं भारतीय टीम के साथ हूं। लेकिन अभी के समय में भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण ने मेरी काफी मदद की है।'

टीम के साथी खिलाड़ी नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाएं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। सैनी के बारे में बात करते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा 'मुझे लगता हैं कि इस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस अंदाज में उन्होंने अपनी बाउंसर और यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल किया वो तारीफे काबिल था।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement