Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Sl: रोहित शर्मा ने खोला छक्के मारने का राज़

Ind vs Sl: रोहित शर्मा ने खोला छक्के मारने का राज़

मोहाली में दूसरे वनडे में तुफ़ानी दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने मैच के बाद आसानी से छक्के लगाने की अपनी कला का राज़ खोला है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 15, 2017 17:24 IST
Ravi Shastri, Rohit Sharma- India TV Hindi
Ravi Shastri, Rohit Sharma

नई दिल्ली: मोहाली में दूसरे वनडे में तुफ़ानी दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने मैच के बाद आसानी से छक्के लगाने की अपनी कला का राज़ खोला है. आपको बता दें मोहाली में रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रन बनाए थे और भारत ने 50 ोवर में 393 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद श्रीलंका आठ विकेट के नुकसान पर 251 रनों पर ही सीमित हो गई. इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित ने अपनी इस धुंआधार पारी के बाद कोच रवि शास्त्री को एक इंटरव्यू दिया जिसे बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित ने इस प्रदर्शन के पीछे की वजह और धोनी-गेल से खुद की तुलना पर बात की है.

इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने उनसे कहा, 'आप तो काफी ताकतवर हो गए हैं, क्योंकि मोहाली का ये ग्राउंड भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है और आप यहां इतनी आसानी से सिक्स लगा रहे थे जैसे टेनिस क्रिकेट हो.' जवाब में हिटमैन रोहित ने हंसते हुए टीम के ट्रेनर शंकर बासु की टफ ट्रेनिंग को इसका क्रेडिट दिया. रोहित ने कहा, 'मैं अपने ट्रेनर शंकर बासु को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो हम सभी पर काफी मेहनत करते हैं. मेरी ताकत टाइमिंग है, मैं बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग से मारता हूं, जिसकी वजह से ये मुमकिन होता है.'

टीम इंडिया के स्टार एमएस धोनी और वर्ल्ड क्रिकेट सिक्सर किंग क्रिस गेल से तुलना पर रोहित ने कहा, 'मैं जानता हूं मैं धोनी और क्रिस गेल जैसे बैट्समैन की तरह पॉवरफुल नहीं हूं, मेरी ताकत मेरी टाइमिंग है और इसी वजह से मैं उस पर ज्यादा भरोसा करता हूं. मैं सिर्फ बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी करता हूं.'

बुधवार को लगाया रोहित का दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में उनका तीसरा दोहरा शतक है, ये कारनामा उनके अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ इतनी बार नहीं कर पाया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement