तमिल नाडु के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस ओर इशारा किया है कि आज वरुण चक्रवर्ती अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं। वरुण और दिनेश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और कार्तिक को लगता है कि आज वरुण भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।
श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली टी-20 सीरीज से पहले कार्तिक ने ट्वीट किया। आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे पर कई खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी डेब्यू के लिए बचे हुए हैं।
हो सकता है इन खिलाड़ियों को टी-20 प्रारूप में मौका मिले। ऐसे ही एक खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती हैं। उनको मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है और वो आज के मैच में राहुल चाहर के साथ उतर सकते हैं। कोलंबो का आर प्रेमदास स्टेडियम स्पिनर्स के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।
IND vs ENG: कोहली एंड कंपनी ने जिम सेशन के बाद क्लिक करवाई ग्रुप फोटो
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि एक मिस्ट्री स्पिनर आज भारत के लिए कोलंबो में अपना डेब्यू कर सकता है।"