Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind Vs SL, Day 2: भारत के विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ाई श्रीलंका की बैटिंग

Ind Vs SL, Day 2: भारत के विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ाई श्रीलंका की बैटिंग

भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 600 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 27, 2017 18:39 IST
Ind Vs SL | ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images
Ind Vs SL | ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images

गॉल: भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 600 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 154 रनों पर ही 5 विकेट खो दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 54 रन और दिलरुवन परेरा 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इससे पहले भारत ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 600 रन बनाए थे।

श्रीलंका को पहला झटका करुणारत्ने (2) के रूप में तब लगा जब टीम का टोटल स्कोर 7 रन था। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया। इसके बाद उपुल थरंगा (64) और दानुष्का गुनाथिलाका (16) के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। 67 के कुल स्कोर पर गुनाथिलाका को आउट करके मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। उसी ओवर में कुसाल मेंडिस (0) को आउट करके शमी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रही-सही कसर अच्छा खेल रहे थरंगा के रनआउट ने पूरी कर दी। श्रीलंका का पांचवा विकेट डिकवेला (8) के रूप में गिराष उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया।

देखें स्कोरकार्ड:

इससे पहले, पिछले दिन के नॉटआउट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (153) और अजिंक्य रहाणे (57) ने चौथे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 423 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नुवान प्रदीप ने पुजारा को विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। पुजारा ने अपनी पारी में खेली गईं 265 गेंदों पर 13 चौके लगाए। पुजारा के आउट होने के तुरंत बाद ही 423 के ही स्कोर पर रहाणे भी लाहेरु कुमारा की गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने के हाथों लपके गए।

इसके बाद, रविचंद्र अश्विन (47) और रिद्धिमान साहा (16) ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी से टीम का स्कोर 491 तक पहुंचाया। कप्तान रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा के हाथों साहा को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। साहा के रूप में भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा। इसके बाद टीम के खाते में चार रन और ही जुड़ पाए थे कि श्रीलंकाई गेंदबाज प्रदीप की गेंद पर अश्विन विकेट के पीछे खड़े डिकवेला के हाथों लपके गए। अश्विन के रूप में मेहमान टीम का सांतवा विकेट गिरा। दूसरे सेशन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हार्दिक पांड्या (50) और रवींद्र जडेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि 517 के कुलयोग पर शानदार गेंदबाजी कर रहे नुवान प्रदीप ने जडेजा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

जडेजा के बाद मोहम्मद समी (30) ने पांड्या के साथ नौवें विकेट लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम को 579 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर लाहिरु कुमारा ने समी को उपुल थारंगा के हाथों कैच आउट कर टीम का नौंवा विकेट भी गिराया। इसके बाद 600 के कुलयोग पर कुमारा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों पांड्या के कैच आउट होने के साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि कुमारा को 3 और रंगना हेराथ को एक सफलता हासिल हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement