कटक: पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि धोनी को बल्लेबाज़ी क्रम में प्रोमोट कर नंबर चार पर भेजने का फैसला टीम प्रबंधन का था और उन्होंने साबित कर दिया की वह इस स्थान के लिए एकदम फिट हैं.
ग़ौरतलब है कि पूर्व कप्तान धोनी को बुधवार को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था और उन्होंने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया. एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 150 के आसपास का ही स्कोर बना पाएगी लेकिन धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोक दिए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. धोनी की अंतिम ओवरों में आतिशी पारी की बदौलत इंडिया ने 180 का स्कोर बना लिया और श्रीलंका को 87 में आउट कर मैच जीत लिया.
मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘धोनी, वह बेहतरीन हैं. उन्होंने नंबर चार पर वाकई में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हमारे लिए कई मैच खेले हैं, हमें कई मैच जिताए हैं और अब हमें लगता है कि नंबर चार के लिए वह आदर्श बल्लेबाज़ हैं. लंबे समय से धोनी मैच को खत्म करते आए हैं, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह बिना किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाज़ी करें.’
रोहित ने केएल राहुल और मनीष पांडे की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘पारी का आग़ाज़ करने का राहुल के लिए अच्छा मौका था. वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने यहां शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी की और धोनी व पांडे ने बेहतरीन तरीके से पारी खत्म की. चहल और कुलदीप बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं. वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हैं। वह टी-20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.'