कोलंबो: थिरिमाने और एंजलो मैथ्यूज़ की हाफ़ सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने आज यहां वनडे सिरीज़ के पांचवे और अंतिम मैच में भारत के सामने 239 का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर सभी विकेट गवां दिए। भुवनेश्वर ने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। एक समय श्रीलंका का अच्छा स्कोर था और लग रहा था वह 280-90 का स्कोर खड़ी करेगी लेकिन उसने अंतिम 6 विकेट 54 रन पर खो दिए। थिरिमाने और एंजलो के अलावा कप्तान थरंगा (48) ने भी अच्छी बैटिंग की।
दूसरी तरफ धोनी वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (100) करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए।
श्रीलंका ने आज यहां भारत के खिलाफ वनडे सिरीज़ के पांचवे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। खराब शुरुआत के बाद लाहिरू थिरिमाने (67) और एंजेलो मैथ्यूज (55) ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंका पर हावी हो गए और उसे बड़ा स्कोर करने से रोक दिया।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह के हिस्से दो सफलता आईं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।